लखनऊ। संभल हिंसा मामले में CO अनुज चौधरी सहित कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर को उनके पद से हटा दिया गया है। उनका तबादला सुल्तानपुर कर दिया गया है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि विभांशु सुधीर को सीजेएम पद से हटाकर सिविल जज (सीनियर डिविजन) के पद पर भेजा गया है, जिसे प्रशासनिक तौर पर पदावनति (डिमोशन) के रूप में देखा जा रहा है। इस फैसले के बाद न्यायिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि संभल हिंसा मामले में पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। जज के तबादले को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Tags
Trending

.jpeg)
