नई दिल्ली। देश और राज्यों से आज कई अहम खबरें सामने आई हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार से लेकर मौसम, राजनीति और न्यायपालिका तक, हर क्षेत्र में हलचल तेज है।भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बड़ी प्रगति हुई है। EU कमीशन प्रमुख ने संकेत दिए हैं कि गणतंत्र दिवस के आसपास इस समझौते की घोषणा हो सकती है। इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ बताया जा रहा है, जिससे ट्रंप टैरिफ के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। केरल को तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने वाली हैं, जिससे दक्षिण भारत की रेल कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।गृह मंत्री अमित शाह आज और कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा और अन्य कार्यक्रमों के चलते ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामलों में सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने कहा कि उसकी टिप्पणियां मजाक नहीं हैं और मौत के मामलों में डॉग फीडर्स की भी जिम्मेदारी तय होगी।
साथ ही स्थानीय प्रशासन को पूरी तरह विफल बताया गया।वैवाहिक विवादों पर भी सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि अदालत को जंग का मैदान न बनाएं और पहले मध्यस्थता का रास्ता अपनाएं।राजनीतिक मोर्चे पर भाजपा में नई जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा तेज है। पार्टी अध्यक्ष नितिन नवीन चुनावी मोड में आ गए हैं और कई राज्यों के चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। आने वाले महीनों में पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम के चुनाव भाजपा के लिए बड़ी परीक्षा माने जा रहे हैं।महाराष्ट्र में मुंबई के महापौर पद को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच मंथन जारी है। शिवसेना प्रमुख एक साल के महापौर पद की मांग पर अड़े हैं, जिस पर फैसला अब दिल्ली में होने की संभावना है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का दूसरा बैच सुरक्षित भारत लौट आया है। अब तक 200 से अधिक छात्रों की वापसी हो चुकी है, जबकि ईरान में हिंसा के दौरान 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है।आर्थिक मोर्चे पर RBI की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महंगे प्रीमियम और गलत वादों के चलते लोग बीमा पॉलिसी सरेंडर कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 35 प्रतिशत पॉलिसीधारक ही मैच्योरिटी तक पहुंच पा रहे हैं।वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के फैसलों के खिलाफ सरकार के एक साल पूरे होने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ईरान की सेना ने भी ट्रंप को कड़ी चेतावनी देते हुए बयान जारी किया है।

.jpeg)
