हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर सरकारी नौकरी—दरोगा—बनवाया, लेकिन अब वही पत्नी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुकी है। पति का कहना है कि उसने पत्नी की पढ़ाई और करियर के लिए अपना खुद का करियर और आर्थिक स्थिति दांव पर लगा दी, लेकिन बदले में आज वह उसके लिए मुसीबत बन गई।
पति ने बताया कि शादी के बाद उसने पत्नी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हर संभव मदद की। कोचिंग फीस, किताबें और समय सभी उसने खुद संभाला। पत्नी के नौकरी में सफल होने के बाद रिश्तों में खटास बढ़ने लगी और आखिरकार मामला थाने तक पहुंच गया।पुलिस के अनुसार, पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान ले रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि शादी और करियर की प्राथमिकताओं के बीच संतुलन की चुनौती को भी उजागर करता है।पति का दर्द: “मैंने अपना करियर पत्नी की नौकरी के लिए कुर्बान कर दिया, और अब मैं न्याय की गुहार लगाता हूँ।”


