माघ मेले के मद्देनज़र वाराणसी पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मैदागिन–गोदौलिया मार्ग को नो-व्हीकल जोन घोषित किया है। इस मार्ग पर वीआईपी और वीवीआईपी वाहनों सहित सभी प्रकार के प्रशासनिक, पुलिस, सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों के वाहनों की श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की ओर आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
निर्देशों के अनुसार मार्ग के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग की गई है और नो-व्हीकल जोन में केवल पैदल आवागमन की अनुमति होगी। हालांकि नियमों के तहत स्थानीय व्यापारियों के दो-पहिया वाहनों को सीमित छूट दी गई है। वहीं दिव्यांगजन, गर्भवती महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि माघ मेले के दौरान संभावित पलट-प्रवाह (रिवर्स फ्लो) और अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित, सुव्यवस्थित और बिना किसी अव्यवस्था के दर्शन कर सकें।क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग और लगातार पेट्रोलिंग के जरिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है। यातायात पुलिस ने भी वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिससे आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी न हो।

.jpeg)
