नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर की महिला टीम के साथ पहुंचे टीम मैनेजर रमेश बिस्वा ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्र सरकार से शांति बहाल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चाहें तो मणिपुर में आज ही शांति स्थापित हो सकती है।रमेश बिस्वा ने कहा, “मणिपुर में शांति आज हो सकती है। बस हमारे गृहमंत्री और प्रधानमंत्री इस बात को सोच लें। वो सोचेंगे और उधर शांति स्थापित हो जाएगी। इस अशांति में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। मणिपुर की शांति गृहमंत्री की मुट्ठी में है। वो चाहेंगे तो हत्याएं रुक जाएंगी।”
उन्होंने मणिपुर के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि मैतई समुदाय मणिपुर का मूल निवासी है, जबकि म्यांमार से आए कूकी समुदाय का दावा पूरे राज्य पर करना गलत है। रमेश बिस्वा के अनुसार, “कूकी समुदाय एक जिले तक सीमित है, लेकिन यह कहना कि पूरा मणिपुर उनका है, यह स्वीकार्य नहीं है। हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान दें।”गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई 2023 से कूकी और मैतई समुदाय के बीच जारी जातीय हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 हजार से ज्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं। इस दौरान दोनों समुदायों के बीच कई बार फायरिंग की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं।
हिंसा से जुड़े एक नए और गंभीर घटनाक्रम में पहली बार बाल IED ब्लास्ट की घटना हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है।नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता जैसे खेल आयोजन के दौरान मणिपुर के हालात पर उठी यह आवाज एक बार फिर राज्य में स्थायी शांति और राजनीतिक समाधान की जरूरत को रेखांकित करती है।

.jpeg)
