वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी निवासी वुशु के इंटरनेशनल खिलाड़ी और लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित सूरज यादव के खिलाफ जबलपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जबलपुर कोर्ट के आदेश पर की गई है। मामला सामने आने के बाद खेल जगत और पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
शिकायत महिला कोच के पति द्वारा कोर्ट में दी गई है। आरोप है कि सूरज यादव ने उसकी पत्नी, जो उसकी महिला कोच है, के साथ मिलकर होटल में आपत्तिजनक वीडियो बनाए। इसके बाद कथित तौर पर उन वीडियो को भेजकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने इसे ब्लैकमेलिंग और वसूली का गंभीर मामला बताया है।कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए इस मुकदमे में सूरज यादव पर ब्लैकमेलिंग और वसूली के आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सूरज यादव यूपी पुलिस में खेल कोटे के तहत नौकरी कर रहे हैं और प्रदेश के चर्चित वुशु खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है।
वहीं, आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सूरज यादव ने खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और जिस वीडियो की बात कही जा रही है, वह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जनरेटेड है। सूरज यादव का दावा है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर कोर्ट ने सूरज यादव को तलब किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कोर्ट के निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

.jpeg)
