प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला 2026 के मद्देनजर कौशांबी जिले में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। मुख्य स्नान पर्वों के दौरान कौशांबी से प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसे लेकर पुलिस ने सकाड़ा जीरो प्वाइंट चौराहे पर बैरियर लगाकर सख्ती शुरू कर दी है।शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार सिंह ने थाना कोखराज क्षेत्र अंतर्गत कोखराज बाईपास और सकाड़ा तिराहा पर तैनात पुलिस बल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और किसी भी स्थिति में जाम न लगने देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मेला अवधि में श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।पुलिस प्रशासन के अनुसार यह डायवर्जन माघ मेला 2026 के मुख्य स्नान पर्वों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। डायवर्जन प्लान मुख्य पर्वों से दो दिन पहले प्रभावी होगा, जिससे प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर यातायात का दबाव कम किया जा सके।डायवर्जन व्यवस्था के तहत कानपुर से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाले वाहनों को कौशांबी के कोखराज बाईपास से मोड़ा जाएगा। ये वाहन बाईपास होते हुए सीधे हंडिया के रास्ते वाराणसी जाएंगे। इसी तरह वाराणसी से कानपुर नगर की ओर जाने वाले वाहन हंडिया बाईपास से होकर कोखराज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
कानपुर से प्रयागराज होकर औराई-मिर्जापुर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन कोखराज से बाईपास मार्ग अपनाते हुए हंडिया से औराई जाएंगे, जहां से दाहिने मुड़कर चिल्ह के रास्ते मिर्जापुर पहुंचेंगे।वहीं वाराणसी, कानपुर नगर और फतेहपुर से चित्रकूट जाने वाले वाहनों को कोखराज, सैनी, सिराथू, धाता, हिनौता मोड़, महेवाघाट और राजापुर मार्ग से भेजा जाएगा। इसके अलावा चित्रकूट से वाराणसी, फतेहपुर और कानपुर नगर की ओर जाने वाले वाहन राजापुर, महेवाघाट, हिनौता मोड़, धाता, सिराथू, सैनी और कोखराज बाईपास होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और माघ मेला अवधि में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन मिल सके।

.jpeg)
