अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर श्रद्धांजलि सभा, CBI जांच की उठी जोरदार मांग

उत्तराखंड की 19 वर्षीय बेटी अंकिता भंडारी की नृशंस हत्या के विरोध में तथा उसे न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला एवं महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी के लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि सभा का संयोजन महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव एवं महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों ने अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सभा को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव एवं महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार का “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा आज खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी को न्याय न मिलना सरकार की संवेदनहीनता और सत्ता संरक्षण की राजनीति को उजागर करता है। उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बयान का हवाला देते हुए कहा कि लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर हैं और उनकी उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच आवश्यक है। यदि सरकार वास्तव में गंभीर है तो इस पूरे मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष CBI जांच तत्काल कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

सभा के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मांग की कि, पूरे प्रकरण की तत्काल स्वतंत्र CBI जांच कराई जाए, आरोपों में जिन भी लोगों के नाम सामने आए हैं, उनसे निष्पक्ष पूछताछ सुनिश्चित की जाए,अंकिता भंडारी को न्याय दिलाकर दोषियों को कठोर सजा दी जाए।कार्यक्रम में सतनाम सिंह, दिलीप चौबे, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, पूनम कुंडु, प्रमोद वर्मा, संतोष चौरसिया सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post