वाराणसी 2026 का ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल प्रकाशित, 5.73 लाख मतदाताओं के नाम कटे

जनपद वाराणसी में वर्ष 2026 का ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल प्रकाशित कर दिया गया। जारी किए गए प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार जिले में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के अनुसार वाराणसी की आठों विधानसभा सीटों में कुल मतदाताओं की संख्या 31,53,705 दर्ज की गई है। वहीं आज प्रकाशित ड्राफ्ट सूची में 25,80,502 मतदाताओं के नाम शामिल हैं। इस प्रक्रिया के दौरान जिले में कुल 5,73,203 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।इसके अलावा ड्राफ्ट सूची में नो-मैपिंग वाले मतदाताओं की संख्या 1,62,680 बताई गई है, जिनके सत्यापन और सुधार की प्रक्रिया आगे की जाएगी।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल को सार्वजनिक कर दिया गया है और अब आम नागरिकों को दावा-आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने अथवा गलत प्रविष्टियों को हटवाने के लिए निर्धारित समय के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

वहीं इस मुद्दे पर जगदीश कुमार ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लोकतंत्र के लिए आवश्यक बताया और लोगों से अपने नाम की जांच कर आवश्यक सुधार कराने की अपील की।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची की जांच कर लें, ताकि अंतिम सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post