वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख की धोखाधड़ी में वांछित अभियुक्ता रिचा भार्गव गिरफ्तार

थाना चौक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्ता को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।पुलिस के अनुसार, थाना चौक में दर्ज मुकदमा से संबंधित अभियुक्ता रिचा भार्गव (45 वर्ष), पत्नी शरद भार्गव, निवासी नारायण कटरा नीचीबाग, थाना चौक वाराणसी को 7 जनवरी 2026 को जनपद सोनीपत (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया।

मामले के अनुसार, वादी धनश्याम प्रसाद चौधरी, जो शर्थक वाणिज्य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कागज के थोक व्यापार से जुड़ी फर्म के अधिकृत प्रतिनिधि हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रिचा भार्गव और उनके पति शरद भार्गव ने विभिन्न फर्मों के माध्यम से व्यापार करते हुए विश्वास अर्जित किया और बाद में लगभग 35 लाख रुपये का कागज का माल लेकर भुगतान किए बिना फरार हो गए। आरोप है कि दोनों ने अपने कार्यालय और आवास पर ताले लगाकर शहर छोड़ दिया और फोन पर भी संपर्क बंद कर दिया।

जांच में सामने आया कि अभियुक्त दंपती के खिलाफ वाराणसी के चेतगंज, लंका और चौक थानों में धोखाधड़ी व आपराधिक साजिश से जुड़े कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इस मामले में अभियुक्ता के पति शरद भार्गव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि रिचा भार्गव लंबे समय से फरार चल रही थी।मुखबिर तंत्र, सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से थाना चौक पुलिस ने अभियुक्ता की लोकेशन ट्रेस कर उसे हरियाणा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post