मारपीट और छेड़खानी के एक मामले में वाराणसी की अदालत ने आरोपी को जमानत दे दी है। आरोप है कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने पीड़िता के घर में जबरन घुसकर घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर 22 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय आरोपी ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और महिला के साथ छेड़खानी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष की ओर से दलील दी गई कि आरोपी निर्दोष है और उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है।
वहीं, अभियोजन पक्ष ने मामले की गंभीरता को अदालत के समक्ष रखा। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को सशर्त जमानत प्रदान की।फिलहाल मामले की विवेचना जारी है और पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

.jpeg)
