पंजाब मेल में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, 350 तोतों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ट्रेन के माध्यम से की जा रही वन्यजीव तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है। पंजाब मेल में GRP और RPF की संयुक्त कार्रवाई के दौरान लगभग 350 तोतों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमेठी से इन तोतों को वाराणसी जंक्शन के रास्ते पश्चिम बंगाल के वर्धमान ले जा रहा था, जहां इन्हें अवैध रूप से बेचने की योजना थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार वन्यजीव विभाग से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। 

ट्रेन के वाराणसी जंक्शन पहुंचते ही संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से आठ छोटे बैग बरामद किए गए, जिनमें तोतों को बेहद अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। कई तोतों की हालत गंभीर बताई जा रही है।तलाशी के बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और सभी तोतों को वन्यजीव विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। 

आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।केंट जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बरामद सभी तोतों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। उनकी स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।इस कार्रवाई को वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। वहीं रेलवे, GRP, RPF और वन्यजीव विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी इस तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल संबंधित एजेंसियों को सूचना दें।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post