यूपी में सर्दी का कहर: पहली बार 2.4°C तक गिरा पारा, सड़क हादसों में 5 की मौत

उत्तर प्रदेश में ठंड ने इस सीजन का सबसे कड़ा प्रहार किया है। प्रदेश में पहली बार न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ा। ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने हालात और बिगाड़ दिए। करीब 50 जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई।कोहरे की वजह से कई जगह सड़क हादसे सामने आए।


एक दर्दनाक हादसे में 9 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में पति-पत्नी और उनकी बेटी समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य में काफी समय लगा।ठंड और कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर भी साफ दिखाई दिया। कई ट्रेनें देरी से चलीं, वहीं हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। 


प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सावधानी बरतने की अपील की है।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा अभी और बढ़ सकता है। ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post