राम मंदिर आंदोलन के प्रेरणास्रोत स्व. कल्याण सिंह जी की मनी जयंती, दी गई को भावभीनी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र की ओर से सोमवार, को राम मंदिर आंदोलन के नायक एवं देश के पिछड़ा वर्ग के सर्वोच्च नेता स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की 94वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। उपस्थित वक्ताओं ने राम मंदिर आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान, 


कारसेवकों के प्रति उनके साहसिक समर्थन और राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों को स्मरण किया। भावुक क्षणों में वक्ताओं की आंखें नम हो गईं।अध्यक्षीय संबोधन में अनुप जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय कल्याण सिंह जी ने राम मंदिर के लिए मुख्यमंत्री पद तक त्याग दिया और उनका यह कथन—“राम मंदिर के लिए सौ मुख्यमंत्री की कुर्सी ठुकरा सकता हूं”—आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर के रूप में साकार हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके शासनकाल को रामराज्य की ओर ले जाने वाला सुशासन माना जाता है।


अपराध और आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश में एसटीएफ का गठन भी उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव ‘बाबू’ रहे। कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनीष चौरसिया ने किया।इस अवसर पर डॉ. सोहनलाल आर्य, लालजी गुप्ता, आदित्य गोयनका, कन्हैया लाल सेठ, सुनील कन्नौजिया (एडवोकेट), सिद्धनाथ गौड़ अलगू, निर्मल मिश्रा, चंदन केसरी, प्रदीप जायसवाल, गोपाल जी गुप्ता, धरमचंद, राहुल सेठ, रोहित सेठ, प्रकाश गुप्ता, अंशु खरवार, बनारसी जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post