प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल समिति के तत्वावधान में विशेश्वरगंज, गुड़हट्टा स्थित श्री हनुमान मंदिर में प्रभु श्री हनुमान जी के भव्य श्रृंगार, विशाल भंडारे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री हनुमान जी का विधिवत श्रृंगार किया गया तथा विशेष पूजन-अर्चन कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई। इसके उपरांत आयोजित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, कोषाध्यक्ष आलोक सेठ, महामंत्री पंकज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Tags
Trending

.jpeg)
