धर्म की नगरी काशी में दुर्गा कुंड स्थित मां दुर्गा के मंदिर में सनातन नव वर्ष और आज से ही शुरू नवरात्र के पावन अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिर के पुजारी राधे श्याम मिश्रा ने बताया की आज नवरात्र का प्रथम दिन है। मान्यता अनुसार आज माता शैलपुत्री का दर्शन पूजन किया जाता है। इसके साथ ही भक्त शहर के हर भगवती मंदिर में जाकर दर्शन पूजन करते हैं। मां कुष्मांडा देवी नौ देवियों में एक है इसलिए यहां 9 दिन बड़ी संख्या में भक्त माता के दरबार में मत्था टेकने आते हैं।
पुजारी शिवम दूबे ने बताया की आज नवरात्र का पहला दिन है। इसी वजह से आज बहुत भीड़ है माता को आज के दिन नारियल,चुनरी,और लाल अड़हुल के फूल चढ़ाने की मान्यता है।वही दुकानदारों से बात करने पर उन्होंने बताया की मंगाई का कुछ असर इस बार खरीदारी पर दिख रहा है।
वही नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर दुर्गाकुंड स्थित आदिशक्ति मां कुष्मांडा देवी के दरबार में मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार व भजन संध्या का आयोजन किया गया। मां दुर्गा को विभिन्न प्रकार के फल फूल मिष्ठान का भोग लगा कर के महंत पं आनंद द्विवेदी ने मां की अलौकिक झांकी सजाए।
वही इस अवसर पर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मां का दर्शन पूजन कर उपस्थित भक्तों को नव संवत्सर की बधाई दी, भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन में अमलेश शुक्ला, ओम तिवारी, स्नेहा अवस्थी सहित अनेक कलाकारों ने देवी गीत सुना करके मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई साथ ही दीपक सिंह द्वारा स्वतंत्र तबला वादन हुआ।