धर्म व आस्था की नगरी काशी में हिंदू नव संवत्सर पर अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी की ओर से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई।अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि यह ध्वजा यात्रा पिछले 23 वर्षों से निरन्तर चली आ रही है और यह ध्वजा यात्रा सर्व कल्याण हेतु निकाली जाती है।
हमारा देश संपन्न बने इसी कामना की पूर्ति हेतु यह श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी का अनुष्ठान किया जाता है। ध्वजा यात्रा धर्म संघ से निकल कर गुरुधाम चौराहा से मानस मंदिर होते हुए संकट मोचन पहुँची।
Tags
Trending