तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों से कथित भेदभाव मामले में झूठा वीडियो वायरल करने के आरोपी मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।पुलिस टीम शनिवार सुबह यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर कुर्की करने पहुंची, इसके बाद आरोपी ने सरेंडर किया। शनिवार को इसकी जानकारी बिहार पुलिस ने ट्वीट कर दी है।आपको बता दें कि पुलिस ने घर के दरवाजे और खिड़कियां भी उखाड़ ली। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही।
ट्रैक्टर पर लोड कर सामान को मझौलिया थाना में लाया गया है। यूट्यूबर ने बेतिया के जगदीशपुर थाना में आत्मसमर्पण किया है। बिहार पुलिस ने पहले ही उनकी कुर्की जब्त करने के आदेश जारी किए थे। कई बार पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद भी वो पुलिस के सामने नहीं आ रहे थे।
Tags
Trending