ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस पर पूरे देश की निगाह लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने रमजान माह को देखते हुए बजूखाने के लिए अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कोर्ट के आदेश पर बैठक कर बजूखाने के लिए रास्ता निकालने के लिए जिलाधिकारी वाराणसी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों में नाराजगी भी देखने को मिली।16 मई 2022 को ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में बजूखाने के तालाब में कथित शिवलिंग कमीशन के दौरान मिला था जिसके बाद लगभग 12 महीने से बजूखाने को सील कर दिया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कल वजूखाने को लेकर जिला प्रशासन को आदेश दिया था जिसमे ईद पर बजूखाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया जिसपर आज जिलाधिकारी की उपस्थिति में बैठक किया गया।
डीएम एस राजलिंगम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कोर्ट के आदेश पर आज इंतजामिया मसजिद कमेटी के लोग मौके पर मौजूद रहे जिसमें वजूखाने को लेकर सहमति बनी है साथ ही एक मोबाइल टायलेट की व्यवस्था कराई जाएगी।जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है उसको कोर्ट में बताएंगे क्योंकि मामला विचाराधीन है।