यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मेयर पद के प्रत्याशियों ने भी नामांकन दर्ज किया । कलेक्ट्रेट परिसर में हो रहे नामांकन खासी संख्या में प्रत्याशी व उनके समर्थक पहुंचे।
अंतिम दिन नामांकन कराने की होड़ लगी रही। भाजपा, सपा बसपा व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया। इस दौरान तमाम प्रत्याशी अपनी जोर आजमाइश मे लगे रहे।राज्य निर्वाचन आयोग से तय कार्यक्रम के मुताबिक, 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 को नाम वापसी व 21 को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। चार मई को मतदान और 13 मई को मतगणना कराई जाएगी।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध रहे चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। लगातार लोगों से नियमानुसार नामांकन करने की अपील की गई।