बनारस होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा विश्व होम्योपैथिक दिवस पर निकाली गई रैली

बनारस होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएसन के बैनरतले होम्योपैथिक डाक्टरों की एक जागरूकता रैली होम्योपैथी के जनक के 266 वे जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी। इस दिन को बनारस होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएसन विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में आयोजित करता है। इस अवसर पर समस्त होम्योपैथिक चिकित्सक डा० हैनिमैन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व रेक्टर प्रो. डा. ब्रह्म देव सिंह, डा० आर. के. गुप्त वर्तमान सीमओ इंचार्ज विश्व विद्यालय छात्र स्वास्थ्य संकुल बी.एच.यू. डा० जे.पी. शुक्ल डा० कृष्ण कान्त पाठक होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी USHCC बी.एच.यू. उपस्थित रहे। रैली को सम्बोधित करते हुए प्रो० डा० ब्रह्म देव सिंह ने कहा आज होम्योपैथिक चिकित्सा हर रोगी को आवश्यक हो गया है। यह अपने सिद्धान्तों पर अडिग है। वर्तमान सी.एम.ओ. इंचार्ज डा०आर०के० गुप्ता ने कहा कि हमारे विश्व विद्यालय के छात्र स्वास्थ्य संकुल में भी होम्योपैथी की एक यूनिट संचालित है। जिसमें तीन चिकित्सक नियुक्त है।  यह पद्धति अपने सिद्धान्तों पर खरा है। इस अवसर पर डा० ज्ञानेन्द्र सिंह, डा० अन्शुल सिंह, डा० एस.बी. चौहान, डा० दीपक त्रिपाठी, नीतीश पाठक , डा० आकाश राय उपस्थित रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post