बैसाखी 2023 का आयोजन नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल द्वारा सुसुवाही स्तिथ विद्यालय के केशव सभागार मे किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय प्रसाशन के सभी सदस्यो. प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपप्रबंधक प्रवीण राय की गरिमामयी उपस्थिति मे माँ विद्यादायिनी सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्जलित एवं पुष्प अर्पित करके किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्वेता ने किया कार्यक्रम के प्रथम चरण मे प्रधानाचार्य ने बैसाखी पर्व के महत्व से सभी को अवगत कराया।
तत्पश्चात कक्षा 4के विद्यार्थियों अनन्या, आहना, अपर्णा, नव्या, औऱ उनके साथियो ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे 13अप्रैल को जालियावाला हत्याकांड का भी बच्चो ने नाट्य मंचन किया। कार्यक्रम का समापन समन्वयक जूनियर विंग्स असीम घोषाल ने किया।