व्यापार मंडल की महिला अध्यक्ष की टीम अब बनारस में ऑटो चालकों पर भी शोषण कर रही है । ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि हर 4 घंटे पर ₹10 की पर्ची काटी जाती है व इस तरह से एक ऑटो चालक से 24 घंटे के अंदर ₹60 की वसूली व्यापार मंडल की पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है जबकि नगर निगम द्वारा ऑटो स्टैंड का ठेका जिस ठेकेदार ने लिया है वह बार-बार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को मना कर रहे हैं।
लेकिन पदाधिकारी कहती हैं कि हट जाओ नहीं तो छेड़खानी के मामले में तुम्हें फसा देंगे। वहीं ऑटो चालकों ने बताया कि पहले यह पर्ची नगर निगम द्वारा कटती थी लेकिन अब इन महिलाओं द्वारा जबरजस्ती दिन भर में प्रत्येक 4 घंटे पर हम लोगों का ₹10 के पर्ची काटा जा रहा हैं और विरोध करने पर व्यापार मंडल की महिलाओं के साथ उनकी टीम हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करती है और मारपीट करने पर उतारू हो जाती है।