रामकृष्ण मिशन होम ऑफ सर्विस वाराणसी के विवेक संजीवनी विभाग द्वारा शिक्षक कार्यशाला और पुस्तक विमोचन का आयोजन रामकृष्ण मिशन होम ऑफ़ सर्विस के विवेकानंद हॉल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी वीपी टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस मुंबई देवांग पंड्या और हिंदी विभाग बीएचयू के प्रोफेसर अवधेश प्रधान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन होम ऑफ़ सर्विस वाराणसी के विवेक संजीवनी विभाग द्वारा दसवीं कक्षा के लिए जीव विज्ञान की पुस्तक का विमोचन किया गया यह पुस्तक नीट फाउंडेशन कोर्स हेतु है। वही इस कार्यशाला में 15 विद्यालयों से कुल 30 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर स्वामी दिव्यसुखानंद सहित कई लोग उपस्थित रहे।