कोर्स पूरा हुए बिना परीक्षा तिथि घोषित होने को लेकर बीएचयू वाणिज्य संकाय के छात्रों ने किया विरोध

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि अभी तक कोर्स को पूरा नहीं करवाया गया है और एग्जाम की तारीख भी आ गई जिसको लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि यह कैसे संभव है कि कोर्स कंप्लीट ना हो और एग्जाम की डेट आ जाए। वहीं छात्र गौरव कुमार ने बताया कि यहां पर छात्र धरना इसलिए दे रहे हैं क्योंकि अभी तक हमारा सिलेबस कंप्लीट नही हुआ है और क्लासेस भी पूरी नही करवायी गई और एग्जाम 3 अगस्त से शुरू होने वाली है। 


छात्र ने कहा कि जो कॉलेज में क्राइटेरिया है उसमे 90 दिन का क्लासेस होना आवश्यक है और हर सेमेस्टर में वो अभी तक पूरा नही हुआ है। हम लोग एग्जाम देने के लिए तैयार हैं मगर कोर्स बिना कंप्लीट कराए अगर एग्जाम हुआ और हम लोगों का बैक लगता है तो उसका जिम्मेदारी कौन लेगा। छात्रों ने कहा कि अगर हमारी बाते नही मानी जाएंगी तो हम अपना विरोध जारी रखेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post