बैरिकेडिंग से व्यापार पर आए संकट को लेकर व्यापारियों ने निकाला जुलूस

गोदोलिया दशाश्वमेध के व्यापारियों ने शांति जुलूस निकाला। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि गोदोलिया दशाश्वमेध पूर्वांचल का सबसे पुराना व्यावसायिक केंद्र होने साथ काशी का हृदय स्थल भी है सावन के महीने विशेषकर सोमवार को यहाँ प्रतिदिन लाखो में तीर्थयात्री ,देशी व विदेशी पर्यटक एवं ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है , बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये सोमवार आने के पहले गुरुवार से ही दुकानों के आगे रेलिंग के द्वारा बैरिकेडिंग लगा कर दुकान के अंदर आने जाने का रास्ता ही बंद कर दिया जा रहा है जबकि इस संदर्भ में सावन के एक महीना पहले ही व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर आयुक्त , नगर प्रमुख एवं डीसीपी यातायात को पत्रक देकर अवगत कराया जा चुका है एवं उन्होंने इसके लिए अशाश्वान भी दिया था , किंतु सावन के एक महीना बीतने पर भी बैरिकेडिंग मनमाने तरीक़े से किए जाने पर नागरिकों एवं व्यापारियो में काफी रोष है, क्योकि पिछले महीने से सारा व्यापार बिलकुल समाप्त हो गया है ।

ग्राहक इस क्षेत्र में आने से कतराने लगे है यही हाल रहा तो व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ जाएँगे आज क्षेत्र के सभी व्यापारियो ने एक शांति जुलूस निकालकर प्रशासन के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया एवं प्रशासन से माँग की कि पूर्व में किये गये वादे के अनुसार बैरिकेडिंग शनिवार को रात्रि में या रविवार को सुबह लगाई जाये एवं मंगलवार की सुबह बैरिकेडिंग हटाई जाये जिससे यहाँ का व्यापार सुरक्षित बच सके ।जुलूस मे मुख्य रूप से संरक्षक श्रीनारायण खेमका, अशोक जायसवाल, सुरेश तुलस्यान, दीपक वासवानी सहित  काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post