लंका नगवाँ स्थित इण्टरनेशनल हिन्दू स्कूल में पुरातन भारतीय संस्कृति एवम् परम्परा को आत्मसात करते हुए कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। कजरी महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रख्यात लोक गायिका सरोज वर्मा रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत की देवी माँ सरस्वती को दीपार्पण एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर महोत्सव को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ० सुमन कुमार मिश्र ने कहा कि भारत अपनी उच्च संस्कृति एवं रिवाजों के लिए दुनियाभर में विख्यात है। सावन खुशियों भरा पवित्र माह है। काशी में सावन और मनभावन हो जाता है। कजरी महोत्सव का उदेश्य पुरातन लोक परम्परा को नई पीढ़ी से जोड़ना है।
तत्पश्चात छात्रों द्वारा कजरी के विभिन्न आयाम मिर्जापुरी कजरी, भोजपुरी कजरी, बनारसी कजरी की शानदार प्रस्तुति विद्यालय के संगीत अध्यापक नागेन्द्र शर्मा और एस.के. द्विवेदी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ० सुमन कुमार मिश्र, प्रबंधक संध्या मिश्रा, विद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार जयन्ती सामन्त, प्रधानाचार्य पी. मधु उप-प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार गुप्ता समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित रहे.अभिभावकों ने इस लोक उत्सव का भरपूर आनन्द लिया । कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य पी. मधु के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।