चितईपुर थाना अंतर्गत हैदराबाद गेट से लेकर चितईपुर जाने वाले मार्ग के साथ ही इस मार्ग में पड़ने वाले विवेक नगर कॉलोनी की स्थिति बरसात के दिनों में बद से बदतर हो जाती है। सड़क मार्ग और कॉलोनी में सीवर के साथ ही बरसात का पानी इकट्ठा हो जाता है। इस मार्ग में पानी भर जाने के कारण आने जाने वाले बच्चों और राहगीरों के ऊपर गंदा पानी पड़ता रहता है बता दें कि सड़क मार्ग पर जल निकासी की कहीं भी व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण इस सड़क मार्ग और कॉलोनी में पानी जमा हो जाता है।
वही विवेक नगर कॉलोनी के रहने वाले स्थानीय नागरिक शुभम तिवारी ने बताया कि लगभग तीन चार सालों से समस्या बनी हुई है। सीवर की सफाई नहीं होने के कारण पानी भर जाता है जल की निकासी की कहीं भी व्यवस्था नहीं किया गया है। आने-जाने में बहुत ही समस्या होती है आए दिन आते जाने वाले बच्चे बूढ़े सहित अन्य लोग गिर जाते हैं। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किया गया परंतु इसका कोई भी समाधान नहीं निकला है। नसीरपुर में भी समस्या बनी हुई है बरसात के दिनों में लोगों को अन्य मार्गो से जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इसके साथ की कई गलियां बन गई है परंतु विवेक नगर कॉलोनी की गलियां अभी तक नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।