काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित धर्म एवं दर्शन विज्ञान विभाग में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन और कुलदीप के साथ हुआ। जिसके बाद कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और अंगवस्त्रम देकर किया गया। शोध छात्र दिवाकर मौर्या ने बताया कि हमारे यहां जो सेमिनार का आयोजन किया गया है उसमें अरविंदो जी की फिलासफी पर आयोजित किया गया है।
जिसमें हैदराबाद से प्रोफेसर आरती प्रधान आए हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी पांडेय के साथ ही विभाग के एचओडी आनंद मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्रुति मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न संकाय के लगभग सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शोध छात्रों ने प्रतिभाग किया।वर्तमान में अरविंदो जी की जो प्रासंगिकता है उसको लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया।