आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बरेका में लगी फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित

बनारस रेल इंजन कारखाना के सूर्य सरोवर प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन बरेका महाप्रबंधक वासुदेव पांडा द्वारा दीप प्रज्वलितकर तथा रिबन काटकर किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। 


इस अवसर पर देश भक्ति एवं नारी सशक्तिकरण पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सभी ने जमकर सराहना की और पूरा कार्यक्रम स्थल तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वही इस दौरान लगी प्रदर्शनी का सभी ने अवलोकन किया। 


बरेका महाप्रबंधक वासुदेव पांडा ने बताया कि आजादी के 75 वर्षों में भारतीय रेल ने जो जो उपलब्धियां हासिल की है तथा स्वाधीनता के बाद जितनी प्रगति हुई है और जो हमारे देश के वीर सपूत हैं उनकी गौरव गाथा हम फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को प्रेरित करने का भी कार्य कर रहे हैं कि वह देश को समर्पित कार्य निरंतर करते रहें और देश का नाम रौशन करते रहे। कार्यक्रम के दौरान बरेका के समस्त सदस्य शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post