राजभाषा हिन्दी के प्रयोग प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना को हिन्दी का सर्वाधिक एवं उत्कृष्ट प्रयोग करने के लिए रेल मंत्री राजभाषा शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ ही बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह के कहानी संग्रह “आखिरी टुकड़ा” के लिए प्रेमचंद पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आज 27 सितम्बर को रेल भवन में आयोजित समारोह में श्री मोहित सिन्हा, आदि को रेलवे बोर्ड ने बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड एवं प्रेमचंद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर निदेशक एवं रेलवे बोर्ड के अनेक अधिकारियों सहित विभिन्न रेलवे से पधारे अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Trending