पराड़कर स्मृति भवन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष अजय पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान भाजपा द्वारा गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि देने को लेकर के तंज कसा, उन्होंने सर्व सेवा संघ के ध्वस्तिकरण की तस्वीर को लेकर के कहा कि ये आखिर गाँधी जी के प्रति क्या दर्शा रहा है। क्या यह श्रद्धांजलि है स्वक्षांजलि है ये गाँधी जी के प्रति कैसा भाव है ये पूरी जनता और कांग्रेस पार्टी सरकार से जानना चाहती है।
उन्होंने कहा कि हमने जो पढ़ा और सीखा है वह स्वछता, स्वच्छ रखन, स्वच्छता अभियान, स्वच्छता पखवाड़ा है लेकिन स्वच्छांजलि नही सुना है यह पहली बार सुन रहे हैं श्रद्धांजलि हमारे शब्दकोश में है लेकिन स्वच्छांजलि भाजपा की और आरएसएस की खोज है। उन्होंने कहा कि हम गांधी जी के आदर्शों पर चलते हैं उनके विचारों को मानते हैं कांग्रेस की ओर से 2 अक्टूबर को दलित बस्ती में सहभोज का आयोजन किया जा रहा है और जो दलित और कमजोर लोग हैं उनका सम्मान किया जाएगा। साथ ही g20 के नाम पर गरीबों को उजाड़ा गया है गरीबों के घरों, नालों को पर्दा लगाकर ढाका और छुपाया गया है। वह सब हम जनता को बताने का कार्य करेंगे सर्व सेवा संघ के अपनी जमीन को जिस तरीके से उन्होंने तोड़ा है वह आम जनता के बीच लेकर जाएंगे और एक-एक लोगों को इसे बताने का काम करेंगे।