मॉरीशस के प्रधानमंत्री का काशी की धरती पर आगमन हुआ। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गिलट बाजार चौराहे पर हाथ हिलाकर स्कूली बच्चों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शिवपुर गिलट बाजार चौराहे पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करते हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया।
वही अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ दशाश्वमेध घाट पर अपने ससुर के अस्थि को लेकर पहुंचे। दशाश्वमेध घाट पर मॉरीशस के पीएम वैदिक विधि विधान से पिंडदान कर मणिकर्णिका घाट पर अस्थियों का विसर्जन किया ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मॉरीशस के पीएम दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे, जहां तीन ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पिंडदान करवाया। आरती विसर्जन के पश्चात मॉरीशस के प्रधानमंत्री बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए गए। वही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से नदेसर स्थित होटल ताज पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।