नवनीता कुवर पब्लिक स्कूल स्थित केशव सभागार में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि एस. एस. यादव एवं विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उप प्रबंधक प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉक्टर दिवाकर राय तथा समन्वयक ए. के. वर्मा के कर कमल द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
तत्पश्चात अक्षिता ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया तथा हिंदी विभाग अध्यक्ष बी एल कुशवाहा ने उपस्थित लोगों का स्वागत संबोधन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक, भाषण, नृत्य तथा हास्य नाटिका का मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
हिंदी शिक्षिका अंजू सिंह ने भी इस अवसर पर हिंदी की महत्ता पर अपने विचार तथा कविता पाठ की प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर दिवाकर राय ने बच्चों को भाषण की गरिमा तथा व्यापकता को अपने जीवन में उतारने हेतु अपने प्रेरणादाई विचार रखें। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरीत किए गए।