डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिनी दौरे पर गुरुवार की दोपहर बाद बनारस पहुंचे। सर्किट हाउस में विश्राम के बाद उन्होंने कालभैरव व बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें अंगवस्त्र व प्रसाद भेंट किया गया है।
धाम के वीआईपी गेट पर उन्होंने कहा कि बाबा से सुख-शांति की कामना की है। प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। इसके पूर्व एयरपोर्ट पर भाजपा पार्टी पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया।
इनमें जयप्रकाश दुबे, अरविंद मिश्रा, कन्हैया पटेल, बबलू मिश्रा, पवन सिंह आदि रहे। देर शाम सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम से मिलने वालों का तांता लगा रहा।सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत की और संचारी रोगों, खासकर डेंगू से बचाव को लेकर की गयी तैयारियों पर जानकारी दी।