बीएचयू स्थिति मल्टी सुपर स्पेशलिटी के इमरजेंसी में डॉक्टर की हड़ताल का अब मरीजों और तीमारदारों पर भारी पड़ने लगा है। अस्पताल में मारपीट की घटना के बाद से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं। सर सुंदरलाल अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार की देर रात दो महिला सहित पांच जूनियर डॉक्टरों को पीटा गया ऐसा जूनियर डॉक्टरों का कहना है। जिससे नाराज होकर जूनियर डॉक्टर, आईएमएस निदेशक कार्यालय पर कामकाज छोड़कर बैठ गए हैं। डॉक्टरों की तरफ से प्रॉक्टोरियल बोर्ड को तहरीर दी गई है।
इसमें सरकारी कामकाज में बाधा डालने, मारपीट व तोड़फोड़ की बात लिखी है। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोई मरीज स्ट्रेचर पर लेटा है तो वहीं ओपीडी परिसर जो सामान्य दिनों में खचाखच भरी रहती थी, वहां मरीजों की संख्या भी कम हो गई है। मरीज के परिजनों ने अपनी समस्याएं बताई कहा की इलाज मे बेहद परेशानी हो रही है। तीमारदार ने कहा कि अब हम लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने को विवश है।
Tags
Trending