भारत में सूर्य उपासना के पुनरोदय व भारत का पुनरुत्थान विषयक संगोष्ठी का किया जायेगा आयोजन

‘भारत में सूर्य उपासना के पुनरोदय व भारत का पुनरुत्थान’ विषय पर काँची कामकोटि पीठासीन शंकराचार्य जगद्गुरु शंकर विजयेंद्र सरस्वती के आशीर्वाद व संरक्षण में 23 व 24 सितंबर को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठी के अनेक उद्देश्य हैं। इसमें भाग लेने देश के जाने माने मनीषी काशी आ रहे हैं। 


इनमें प्रोफ़ेसर कपिल कपूर, प्रोफ़ेसर नवजीवन रस्तोगी, प्रोफ़ेसर सोमदेव सितांशु आदि शामिल हैं। इस संगोष्ठी के पीठाधिपति के रूप में डा. शशिशेखर तोशख़ानी के मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी आयोजकों द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post