छोटी पियरी निवासी विवाहिता रीना सोनकर से ससुराल वालों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया। कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती रीना सोनकर ने बताया कि 2016 में उसकी शादी राजकुमार से हुई थी। आज बच्चों को दवाई दिलाने को लेकर शुरू हुई बहस में पति मारने पीटने लगा इसके बाद जब मैं सास ससुर के पास गई तो वह सब मिलकर मुझे बुरी तरीके से मारने पीटने लगे।
उन्होंने मेरे मायके फोन करके यह कह दिया कि मैंने जहर खा लिया है। जब मेरा भाई और मां मौके पर पहुंचे तो यह लोग मुझे बुरी तरीके से मारपीट रहे थे इसके बाद इन लोगों ने मेरे मायके वालों के साथ भी मारपीट की। किसी तरह मेरी मां और भाई ने मुझे कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला ने आरोप लगाया कि पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध है।
महिला ने पति और ससुराल पक्ष पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही रीना के परिजनों ने बताया कि रीना की स्थिति बेहद नाजुक है ससुराल वालों ने अस्पताल के अंदर भी मारपीट और तोड़फोड़ की है पति और ससुराल वाले चौकी पर बिठाये गए हैं ये मामला कोर्ट मे चल रहा है।हमारी तरफ से एफआईआर किया जा रहा है।
Tags
Trending