आगामी दुर्गा पूजनोत्सव के मद्देनजर हथुआ मार्केट स्थित पंडाल को दिया जा रहा आकर्षक रूप

नवरात्र 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है जिसको देखते हुए हथुवा मार्केट स्थित पण्डाल को आकर्षक रूप दिया जा रहा है पण्डाल लगभग 85 फीट का बन रहा है जिसे मुरुदेश्वर महादेव मंदिर कर्नाटका का रूप दिया जा रहा है माता की इलेक्ट्रॉनिक मूर्ति आकर्षण का केंद्र होंगा। 

सदस्य अभिषेक रावत ने बताया कि प्रशासन के जो भी आदेश होता है उसी के नियम अनुसार कार्य हो रहा है सी,सी,टीवी सहित भारी भीड़ को देखते हुए कोई भी दिक्कत न आवे उसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है बंगाल सहित अन्य जगहों के कारीगर लगे है कार्य मे जो दिन रात एक कर पण्डाल को आकर्षक रूप देने में लगे है आकर्षक विद्युत झालर भी देखने को मिलेंगे जो आकर्षण के केंद्र होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post