भोजपुरी अध्ययन केंद्र, बीएचयू के राहुल सभागार में 'भूगोल में स्थान और समाज' विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसकी मुख्य वक्ता जामिया मिलिया इस्लामिया,नई दिल्ली में भूगोल की आचार्य प्रो तरूणा बंसल रहीं। अध्यक्षता केन्द्र समन्वयक प्रो श्रीप्रकाश शुक्ल ने की।मुख्य वक्त्तव्य देते हुए प्रो तरूणा बंसल ने कहा कि भूगोल में स्थान व समाज का बहुत महत्व होता है।कई बार स्थान समाज को प्रभावित करता है और समाज से प्रभावित भी होता है।
प्रो बंसल ने आगे कहा कि भूगोल का मतलब महज नदी और नक्शा नहीं होता।उसका सबंध बृहत्तर पर्यावरण से भी होता है और आज के समय में भूगोल की चिंता में पर्यवारण को बचाना शामिल है।उन्होंने कहा कि स्थान को बदलना जरूरी है लेकिन पर्यावरण की कीमत पर नहीं।अध्यक्षता करते हुए प्रो श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि आज भूगोल का महत्व हर क्षेत्र में है।स्वागत व आधार वक्त्तव्य देते हुए प्रो सर्फ़राज आलम ने कहा कि भूगोल के भीतर स्थान समाज को रचता है और समाज स्थान को। संचालन डॉ शिल्पा सिंह ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियंका सिंह ने किया।