स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवा में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता उत्सव अभियान के तहत 91यूपी एनसीसी बटालियन मुगल सराय और 97यूपी एनसीसी बटालियन काशी विद्या पीठ वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में एक घंटे का श्रमदान किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानन्द के द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद एक प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, तत्पश्चात स्वच्छता यात्रा के रूप में एनसीसी कैडेट्स बनपुरवा से संत मत अनुयाई आश्रम मठ गढ़वा घाट के मुख्य द्वार से गंगा घाट तक की सफाई की गई साथ ही संकल्प भी दिलाया गया कि हम प्रति दिन 30मिनट का समय निकाल कर स्वच्छता के लिए देंगे।प्रार्थना सभा का नेतृत्व प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्याननंद ने किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार चौबे, छात्रावास अधीक्षक लेफ्टी. एम एस यादव, गोरख नाथ, हवलदार यादव भानू प्रताप, बलवंत इत्यादि सहित दोनो बटालियन के कैडेट्स मौजूद रहे।