13 अक्टूबर से मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का होगा आयोजन, भारत सहित18 देश की फीचर और लघु फिल्मों का होगा प्रदर्शन

 बनारस सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक उत्सव के लिए तो विश्व प्रसिद्ध है ही किन्तु पिछले वर्ष बनारस की पावन भूमि पर एक और उत्सव की शुरुआत हुई, जो अपने प्रथम वर्ष से ही वैश्विक स्तर पर स्थापित हो गया। "मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का प्रथम वर्ष सफल रहा जिसमें भारत समेत 14 अन्य देशों की 60 फीचर फिल्म एवं लघु फिल्मों का चारदिवसीय प्रदर्शन किया गया और साथ ही सिनेमा के विभिन्न विभागों को 26 पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्वांचल श्रेणी में 3 पुरस्कार दिया गया था।

विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बनारस में मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट एवं नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नागरी नाटक मंडली के प्रेक्षागृह में हो रहा है। आगामी 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में भारत सहित 18 देशों की लगभग 20 फीचर फिल्म एवं 36 लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। समारोह का उद्घाटन 13 अक्टूबर को मुख्य अतिथि अभिनेता सौरभ शुक्ला एवं अभिनेता दीपक तिजोरी एवं अभिनेता मुकेश तिवारी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों के निर्देशकों की उपस्थिति भी विगत वर्ष से ज्यादा होगी जिस से दर्शक गण सवाल जवाब सत्र में सिनेमा की बारीकियों से और भी ज्यादा अवगत हो सकेंगे। इस बात की जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान फेस्टिवल अध्यक्ष डॉ अजीत सैगल ने दी। यह फिल्म समारोह श्री नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट एवं मणिकार्णिका फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से संभव हो पा रहा है, कला निर्देशक एवं निर्देशक सुमित मिश्रा फेस्टिवल डायरेक्टर हैं और डॉ अजीत सैगल फेस्टिवल के अध्यक्ष हैं। नागरी नाटक मंडली के प्रेसिडेंट डॉ संजय मेहता इस समारोह के चेयरमैन हैं और रतिशंकर त्रिपाठी, सुमन पाठक एवं आशुतोष चतुर्वेदी जैसे कलात्मक दिग्गज इस कलात्मक सेतु के स्तंभ हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post