चंदौली सैयदराजा थाने की पुलिस टीम में तीस हजार लीटर की अवैध शराब का किया विनष्टीकरण, तमाशबीन बने मदिरा प्रेमी

खबर चंदौली से है जहां सैयदराजा थाना द्वारा 56 मुकदमों में जब्त कुल तीस हजार लीटर की अवैध देशी,अंग्रेजी, कच्ची शराब व बीयर का न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट चंदौली के आदेश के अनुक्रम में विनिष्टिकरण देर शाम क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम सैयदराजा द्वारा कराया गया। इस दौरान बुलडोजर से शराब का विनिष्टिकरण कराया गया। बता दें कि विनिष्टिकरण कराई गई तीस हजार लीटर अवैध शराब की कुल अनुमानित कीमत एक करोड़ अस्सी लाख रूपए आंकी गई।

विदित हो कि बिहार प्रांत में शराबबंदी के बाद चंदौली जिले के रास्ते अवैध शराब की तस्करी का गोरखधंधा तेजी से बढ़ा है। इस गोरखधंधे पर नकेल कसने को यूपी बिहार बार्डर पर स्थित सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया गया। इसी क्रम में वर्ष 2022 से लेकर अभी तक जब्त शराब का न्यायाधीश मजिस्ट्रेट चंदौली के आदेश के अनुक्रम में आबकारी विभाग, अभियोजन अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह की उपस्थिति में विनिष्ट कराया गया। विनिष्टिकरण प्रक्रिया के दौरान हाइवे की सर्विस रोड पर उफनाई नदी की जलधारा की भांति सड़क पर शराब की धारा बह चली। हालांकि पुलिस टीम की अनुपस्थिति के बाद भी मदिरा प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और उनकी जीभ लपलपाने लगी।

इस बाबत अभियोजन अधिकारी मनीष मिश्रा ने बताया कि 56 अभियोगों में जब्त 30 हजार लीटर शराब और बीयर का विनिष्टिकरण न्यायाधीश के आदेश के बाद कराया गया। 

वहीं क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने बताया कि एसपी चंदौली के निर्देशानुसार जनपद में माल़ निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सैयदराजा थाना द्वारा जब्त की गई 56 मामलों बरामद अवैध शराब जिसमें अंग्रेजी, बीयर, कच्ची शराब की कुल 30 हजार लीटर मात्रा का आज विनिष्टिकरण कराया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ से ज्यादा है।

विनिष्टिकरण प्रक्रिया के दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार, सहायक लिपिक दीपू पटेल एवं हेड मोहर्रीर नितिन कुमार समेत पुलिस टीम उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post