सोरहिया मेले के बारहवे दिन बड़ी संख्या मे श्रद्धालु ने माता लक्ष्मी के दरबार में लगायी हाजरी

16 दिन से चल रहे सोरहिया मेले व दर्शन पूजन जो शुक्रवार 22 सितंबर से शुरू हुआ आज बारहवें दिन माताओं ने पहुँच कर मेले में खरीददारी के साथ साथ माता लक्ष्मी का विशेष दर्शन पूजन किया.हाथों मे माला फूल मिष्ठान लेकर माता के दरबार मे 16 फेरे लगा कर सुख समृद्धि की कामना की । 

मन्दिर के महन्त रविशंकर पाण्डेय ने बताया कि 6 अक्टूबर को इसका समापन होगा यह व्रत धन धान्य ऐश्वर्य व पुत्र की प्राप्ति के लिए फलदायक होता है इसी कामना के साथ यह कड़ा ब्रत किया जाता है 8 अक्टूबर को वार्षिक श्रृंगार किया जाएगा.जिसमे माता की महाआरती की जाएगी श्रदालु पहुँच कर पुण्य के भागी बने।


Post a Comment

Previous Post Next Post