बीएचयू का मधुबन लॉन शुक्रवार को पुष्प, धूप व अगरबत्ती की सुगंध से आच्छादित हो उठा। रंगीन लाइटों व विद्युत झालरों की सजावट देखते ही बन रही हैं। शारदीय नवरात्र में बीएचयू दुर्गोत्सव समिति की ओर से स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के पूजन शंख ध्वनि के बीच कुलपति सुधीर कुमार जैन ने मां की आरती उतारी।परम्परागत बंगला शैली से बने पंडाल की सजावट एक अलग ही छटा बिखर रही हैं । एक ओर नृत्य, गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित हुए तो दूसरी ओर ढोल, ताशे की थाप व शंख ध्वनि के बीच मां की विधि विधान से पूजा हुई। पूजन के बाद लोगों के दर्शनार्थ प्रतिमा के पट खोल दिए गए। मधुबन में बच्चों के खिलौनों के अलावा हैंडीक्राफ्ट की भी दुकानें सजी हैं।
इसी कड़ी में नवनिता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कुल गीत के बाद बंगाली फोक डांस कर अपनी प्रस्तुति दी जिसमे आराध्या श्रीवास्तव रोलर स्केट करते हुए माता का ध्वज फहराया,माता रानी के रूप में श्रुति सिंह एकदम माता के अवतार मे दिख रही थी हाथों में खड्ग और तलवार भी लहरा रही थीं ,डांसर में आरुषि ,प्राची ,नैंसी ने भी सबका मन मोह लिया लोगों ने इन बच्चों के प्रस्तुति पर खूब तालियां बजाईं वही बीएचयू के अधिकारियों ने भी माता के इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की वही बीएचयू के लोगों ने प्रशिक्षिका अपर्णा हलदर की भी जमकर तारीफ की इसके बाद उनके बच्चों ने कई और प्रस्तुति दी जिसमे बच्चो को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दुर्गोत्सव के उल्लास ने बीएचयू परिसर का माहौल बदल दिया है। हालांकि दशहरा अवकाश के कारण अधिकतर विद्यार्थी अपने घरों को चले गये हैं। छात्रावास लगभग खाली हैं लेकिन मधुबन की दुर्गापूजा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी, कर्मचारियों का परिवार पहुंच रहा हैं। दशहरा तक मधुबन में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र और छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। कुलपति सुधीर कुमार जैन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा और मां की आरती उतारी उन्होने कहा कि यह हर्ष और उल्लास का पर्व है हम विश्वविद्यालय परिवार को इसकी शुभकामनाएं देते हैं।