गोवर्धन पूजा समिति द्वारा गोवर्धन पूजा पर निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

बनारस में दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर लहुराबीर स्थित हथुआ मार्केट से विगत कई वर्षों से गोवर्धन पूजा समिति के बैनर तले विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन होता चला आ रहा है। पराड़कर भवन में संयुक्त रूप से गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव एवं संयोजक कैलाश यादव एवं सह संयोजक प्रकाश यादव ने वार्ता करते हुए बताया कि. आगामी 13 नवम्बर सोमवार को इस बार निकलने वाली शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न प्रकार के आकर्षक लाग विमान, झांकियों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की आकर्षक झांकी विशाल हनुमान जी की झांकी एवं शिव पार्वती जी की आकर्षक झांकियों के साथ भगवान बलराम श्री कृष्ण की झांकी एवं ग्वाल-बाल की टोली अकल्पनीय आकर्षक होगी।

इसी के साथ झारखण्ड राज्य से वहा के कलाकारों के द्वारा भूतभाव भगवान शंकर की अघोरी रूप का स्वान काशी में अलौकिक छटा बिखेरेगी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपदसे वहां के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण की विशाल भव्य आकर्षक झांकी सम्मिलित होगी। इसी प्रकार मथुरा के कलाकारों द्वारा रास-डांडिया की सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति होगी। काशी के विश्वविख्यात शंख वादक, रामजनम शास्त्री के शंख के उद्घोष के साथ काशी के यादव बंधुओं द्वारा "मनरी कलां का प्रदर्शन एवं मिट्ट पहलवान द्वारा कांटे वाली जोड़ी को फेरकर प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण होगी। शोभायात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री डी०पी० यादव के करकमलों द्वारा किया जायेगा साथ ही ओलंपियन नर्सिंग पहलवान भी सह उद्घाटनकर्ता उपस्थित रहेंगे।  शोभायात्रा हथुआ मार्केट से आरम्भ होकर लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, प्रहलादघाट, भैंसासुर होते हुए गोवर्धन धाम पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post