धनत्रयोदशी महोत्सव के पावन पर्व पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दशाश्वमेध शीतला घाट स्थित गुफ़ा में विराजमान श्री दक्षिणी आदि शीतला बुढ़िया माई, श्री स्वर्ण महालक्ष्मी, श्री अन्नपूर्णा विश्वनाथ, श्री चक्रराज का दर्शन पूजन एवं धन धान्य खजाना वितरण शुक्रवार आगामी 10 नवंबर को सांयकाल 4:00 बजे से दर्शनार्थ गुफ़ा द्वार खोला जाएगा ।
भगवती का दर्शन 10 नवंबर से प्रारंभ होकर अन्नकूट तक सुलभ होगा ।खज़ाना वितरण सिर्फ 10 नवंबर को सांयकाल 4:00 बजे से 251 भाग्यशाली भक्तों को वितरित किया जायेगा।
इस बात की जानकारी शीतला मंदिर के महंत द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने ।
Tags
Trending