छात्रा से छेड़खानी से नाराज बीएचयू आईआईटी के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

IIT-BHU में बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। करीब 2000 से ज्यादा छात्रों ने कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान डायरेक्टर के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही क्लोज कैंपस की मांग की। कैंपस में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग हुई।

गुरुवार को IIT स्टूडेंट्स राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे। विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे।

छात्र का कहना है,कि रात दो बजे IIT की छात्रा कहीं जा रहे थी। इसके बाद छात्रा के साथ कुछ शरारती तत्वों द्वारा बदसलूकी की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post