मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आये वाराणसी, अन्न क्षेत्र का किया उद्घाटन, बाबा विश्वनाथ और मां कुष्मांडा के दरबार में लगायी हाजिरी

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आए। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की।  मुख्यमंत्री ने दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट की ओर से संचालित भाई जी अन्य क्षेत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं तो अभाव के लिए कोई जगह नहीं होगी.

सर्वत्र खुशी का माहौल होगा राम राज्य की स्थिति होगी सनातन धर्म में अन्न दान पवित्र दान है उन्होंने अन्न क्षेत्र शुभारंभ को सुखद अनुभूति का क्षण बताते हुए ट्रस्ट को धन्यवाद दिया कहां विद्यालय के छात्रों और काशी दर्शन को आने वाले जरूरतमंदों के लिए एक पवित्र कार्य हुआ है हम सब जानते हैं गीता प्रेस की कल्याण पत्रिका घर-घर सनातन धर्म और नैतिक मूल्य को पहुंचाने का कार्य करती है सनातन धर्म में सदैव अपने पूर्वजों अपनी परंपराओं समाज के लिए योगदान देने वाले महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करने की प्रेरणा देता है हम पहले जिन्हें विकलांग कहते थे उपेक्षित मानते थे प्रधानमंत्री ने दिव्यांग कहकर उनके जीवन और समाज को नई दृष्टि दी है। 

मुख्यमंत्री ने अन्न क्षेत्र का उद्घाटन करने के पश्चात दुर्गाकुंड स्थित माता कुष्मांडा के दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन किया मुख्यमंत्री ने विधिवत माता कुष्मांडा का पूजन करते हुए उनकी आरती की महामंडलेश्वर संतोष दास ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्ण कुमार जालान सचिव अखिलेश खेमका राकेश गोयल समेत अन्य गण मन लोग मौजूद रहे। 

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। सप्तऋषि आरती के पश्चात मुख्यमंत्री ने गर्भ गृह में जाकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के लिए लोक कल्याण की कामना की। दर्शन पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली | 

मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि देव दीपावली को देखते हुए मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, वहीं मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आगामी समय में होने वाले संत समागम, देव दीपावली, अन्नकूट पर्व पर होने वाली तैयारी के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री के दर्शन पूजन के दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री  रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी एस राज लिंगम, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा, एसडीम शंभू शरण, विशेष कार्य अधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post