लंका सामनेघाट मदरवां के एक मकान में महिला का मिला कंकाल

 लंका थाना के सामने घाट मदरवां स्थित एक मकान में महिला का कंकाल मिला। इससे सनसनी फैल गई। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि महिला की मौत एक साल पहले ही हो गई थी, लेकिन दो बेटियों ने अंतिम संस्कार नहीं किया। शव को एक कमरे में बंदकर रखा था। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।  

लंका थाना के सामनेघाट मदरवा निवासी 52 वर्षीय ऊषा त्रिपाठी की लंबी बीमारी के बाद दिसंबर 2022 में मौत हो गई थी। उनके पति दो साल पहले ही घर छोड़कर चले गए और पत्नी की मौत के बाद भी घर नहीं आए। उनकी दो बेटियो ने मां की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार भी नहीं कराया और शव को कमरे में बंदकर रख दिया। पिछले एक सप्ताह से दोनों घर से नहीं निकल रही थीं और घर का दरवाजा बंद था। इस पर पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा काफी देर खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। इस पर लंका पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर खटखटाने के बाद जब मकान का दरबाजा नहीं खुला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। एक कमरे में जाकर देखा तो कंकाल पड़ा था। वहीं दोनों बेटियां भी एक कमरे में बैठी मिलीं। सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवतियों को अभरिक्षा में ले लिया है। वहीं घटना की छानबीन की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post